केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन 60 हज़ार श्रमिकों का सम्मान करेंगे, जिन्होंने नए संसद भवन के निर्माण में योगदान दिया है.
देश की 19 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन का पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन किए जाने के बहिष्कार का एलान किया है.
गृहमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद का नवनिर्मित भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस नई संरचना को रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए करीब 60 हज़ार श्रमयोगियों ने अपना योगदान दिया है. इस अवसर पर पीएम सभी श्रमयोगियों का सम्मान भी करेंगे.”
विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार किए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि “उद्घाटन समारोह के लिए सभी पार्टियों को न्योता दिया गया है.”
शाह ने ये भी कहा कि इस मौके पर एक ऐतिहासिक परंपरा को पुनर्जीवित होगी. इसे तमिल में सेंगोल कहा जाता है. सेंगोल 14 अगस्त 1947 को तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू को ब्रिटेन से सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बना था.
गृह मंत्री ने कहा कि सेंगोल ने इतिहास में एक अहम भूमिका निभाई है. इसकी जानकारी पीएम मोदी को मिली तो गहन जांच करवाई गई. फिर निर्णय लिया गया कि इसे (सेंगोल) देश के सामने रखना चाहिए. इसके लिए नए संसद भवन के लोकार्पण के दिन को चुना गया.
- अखिलेश दुबे गिरोह से जुड़ाव का आरोप, सीओ ऋषिकांत शुक्ला पर गिरी योगी सरकार की गाज, 100 करोड़ की संपत्ति जांच के घेरे में - November 4, 2025
 - कानपुर-आगरा समेत पश्चिम यूपी में मौसम बदला, बढ़ने लगी सुबह-शाम की सर्दी - November 4, 2025
 - गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आगरा में सजेगा भव्य कीर्तन समागम, श्रद्धा और उल्लास से गूंजेगा गुरुवाणी का संदेश - November 4, 2025