सामाजिक संस्था हेल्प आगरा और एक पहल के माध्यम से शुरू हुई सेवा
मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में उपचार उपलब्ध हो सकेगा
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. हेल्प आगरा और एक पहल के माध्यम से ओपीडी ऑन व्हील्स को डीएम कैम्प कार्यालय से जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओपीडी ऑन व्हील्स से मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में उपचार उपलब्ध हो सकेगा। लोगों को अपने घर के आस-पास ही ओपीडी की सुविधा मिल सकेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ओपीडी ऑन व्हील्स की उपयोगिता तथा कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से निश्चित तौर पर मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में पहुंचकर सिविल सोसाइटी की यह ओपीडी लोगों को उपचार उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही उ0प्र0 सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा की दो प्रमुख समाज सेवी संस्थायें हेल्प आगरा और एक पहल सोसाइटी ने स्वास्थ्य विभाग, आगरा को दो एम्बुलेंस प्रदान की हैं। इनका उपयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों यथा टी0बी0 उन्मूलन, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मेंलोगों के घरों के आस-पास जाकर उनकी विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इस ओपीडी में मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ तमाम जांचें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी पियूष जैन, प्रेसिडेंट हेल्प आगरा राम शरन मित्तल, सत्यमेव जयते ट्रस्ट से मुकेश जैन, गौतम सेठ, मीडिया प्रभारी नंद किशोर गोयल, इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉ. ए.के. गुप्ता व खुशीलाल, लोकहितम संस्थान से अखिलेश अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल, आयुष्मान ट्रस्ट से श्रीमती पल्लवी एवं दीपिका सहित ग्लोबल हेल्थ फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे।
- Celebrity Fitness Trainer Yasmin Karachiwala Recommends Krishna’s SHE CARE Juice for Women’s Hormonal Health - July 24, 2025
- Agra News: भारत विकास परिषद अमृतम शाखा ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - July 24, 2025
- आगरा में शिक्षा का अधिकार या सिर्फ कागजी ढकोसला? जब नियम ही टूटें तो उम्मीद किससे करें! - July 24, 2025