पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (32) शनिवार, 25 मार्च को आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन पंजाब के रूपनगर जिले के एक गुरुद्वारे में किया गया था। नंगल के पास बिभोर साहिब गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई। शादी समारोह में पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे। फिलहाल, विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
पंजाब के आनंदपुर से AAP के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी गुरुग्राम निवासी राकेश यादव की आईपीएस बेटी ज्योति यादव के साथ हुई। नंगल के गुरुद्वारे में उनके आनंद कारज हुए। शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे।
बैंस के राजनीतिक करियर की बात करें तो वे रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं, वहीं ज्योति यादव पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। बैंस वर्तमान में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार में शिक्षा मंत्री हैं,और पेशे से अधिवक्ता हैं।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं। 2017 के चुनावों में उन्होंने साहनेवाल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वे राज्य में आम आदमी पार्टी की युवा शाखा का भी नेतृत्व कर चुके हैं।
पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव वर्तमान में मानसा जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं।हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली ज्योति पिछले साल आप एमएलए राजिंदरपाल कौर छीना के साथ सार्वजनिक बहस के बाद चर्चा में आई थीं। ज्योति उस समय लुधियाना में सहायक पुलिस आयुक्त थीं। राजिंदरपाल कौर ने आईपीएस अधिकारी ज्योति पर बिना बताए उनके विधानसभा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने का आरोप लगाया था। आईपीएस उस समय लुधियाना में सहायक पुलिस आयुक्त थीं।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की। यह मान की दूसरी शादी थी । इसके बाद संगरूर से AAP की विधायक नरिंदर कौर भराज (28) ने पार्टी के ही वर्कर मनदीप सिंह से शादी की। अब कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस आईपीएस ज्योति यादव के साथ परिणय सूत्र में बंधे हैं।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025