प्रयागराज । माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के कार्यालय में छापा मारकर पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी और 11 पिस्टल बरामद किये हैं। पुलिस ने जिंदा कारतूस और मैगजीन भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतीक अहमद के चकिया कार्यालय के सामने का हिस्सा काफी पहले ही बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था और आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यालय की तलाशी ली गई जहां से लाखों रुपये नकद और एक दर्जन के करीब हथियार बरामद हुए।
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात की एक जेल में बंद है और दूसरी ओर इसी हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटे फरार हैं। हाल ही में बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने जिला जेल में बंद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।
CM योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ऐलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में दिख रहा है। पहले अतीक अहमद के बेटे के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में ढेर किया। इसके बाद अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के चकिया स्थित मकान को बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया था।
- मीट एट आगरा के लिए ओद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को किया आमंत्रित - November 1, 2025
- PM मोदी ने नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारीज़ के ‘शांति शिखर’ रिट्रीट सेंटर का किया लोकार्पण, बोले – “आचारण ही सबसे बड़ा धर्म, सेवा ही सच्ची साधना” - November 1, 2025
- आगरा में मंत्री जयवीर सिंह ने किया सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ, 25 जोड़ों ने लिए सात फेरे - November 1, 2025