आगरा: कामधेनु स्टील धौलपुर के मालिक नवीन जिंदल उम्र 60वर्ष पुत्र शांति प्रसाद निवासी 14/101 राजनगर गाजियाबाद लोहा व्यापारी अनिल गोयल उम्र 65वर्ष पुत्र रामानंद गोयल निवासी 328ए पटेल नगर पिलखुआ रोड हापुड़ अपने दामाद अंशुल मित्तल के साथ फार्च्यूनर कार से बागेश्वर धाम आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का विवाह कराने के लिए जा रहे थे। शनिवार सुबह आठ बजे आगरा की तरफ से फार्च्यूनर कार जा रही थी, टोल प्लाजा पार करने के बाद रॉग साइड में चलने लगे।
कंटेनर से टकरा गई फार्च्यूनर
फार्च्यूनर गलत साइड में चल रही थी, लखनऊ की तरफ से आ रहे कंटेनर और फार्च्यूनर में आमने सामने की भिड़त हो गई, भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोग आ गए, यूपीडा की टीम और पुलिस ने फार्च्यूनर में फंसे कारोबारियों को बाहर निकाला।
हादसे में दो की मौत
हादसे में घायल नवीन जिंदल और अनिल गोयल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, अनिल गोयल की रास्ते में ही मौत हो गई। नवीन जिंदल को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया यहां उनकी भी मौत हो गई। अंशुल मित्तल और ड्राइवर घायल हैं।
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025