आज बात करेंगे उत्तर प्रदेश पुलिस की है। हालांकि योगीराज में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत बनी हुई है। लेकिन अभी भी कई पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिन्हें सरकारी रायफल चलानी नहीं आती है। इसका पता है जब चलता है जब कोई पुलिस महकमे से जुड़ा अधिकारी उनका इम्तिहान लेता है।
ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों यूपी के संत कबीर नगर जिले में देखने को मिली। डीआईजी आरके भारद्वाज थाने के निरीक्षण में निकले हुए थे। आरके भारद्वाज जब खलीलाबाद कोतवाली थाने में पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद दरोगा को राइफल चलाने के लिए कहा।
https://www.youtube.com/watch?v=AiON0GArbXU
निरीक्षण के दौरान आरके भारद्वाज के साथ एसएसपी, एसपी, सीओ तमाम अधिकारी मौजूद थे। थाना परिसर में जब आरके भारद्वाज ने एक दरोगा का टेस्ट लिया तब उन्हें हकीकत मालूम पड़ी। सब इस्पेक्टर को ये नही पता कि राइफल में गोली कैसे लगती है, नली के रास्ते से ही गोली डाल दिया। । ऐसी खाकी से अपराधी डर के प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हैं!! वीडियो देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल । दरोगा क्या यह अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की हंसी नहीं थमी।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025