जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में कोई सुधार नहीं है और वो अभी भी एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. अस्पताल के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया, “राजू श्रीवास्तव की हालत नाज़ुक है और वो वेंटिलेटर पर ही हैं. उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद से अब तक उन्हें होश नहीं आया है.”
राजू श्रीवास्तव की उम्र 58 वर्ष है. बीते बुधवार को जिम में कसरत करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई थी.
राजू श्रीवास्तव का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफ़ेसर डॉक्टर नीतीश नाइक कर रहे हैं.
इससे पहले शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव के परिवार ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान भी जारी किया था, जिसमें उनकी हालत ‘स्थिर’ बताई गई थी.
परिवार ने बयान में कहा, “राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. डॉक्टर उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया.”
परिवार ने लोगों ने किसी भी भ्रामक या फर्ज़ी ख़बर से भी बचने का आग्रह किया है.
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025