लखनऊ। सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल व उनकी मां कृष्णा पटेल को लखनऊ में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जा रही थीं। जहां उनकी बड़ी बहन व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिता डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच टकराव रोकने के लिए ये निर्णय लिया है।
इसके पहले एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा था कि स्वर्गीय डॉ. सोनेलाल पटेल जी की जयंती और परिनिर्वाण उनके समर्थक बड़े पैमाने पर मनाते हैं। इस बार भी राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम तय था। ऐसे में जिस सभागार के लिए हमने अनुमति ली थी उसे निरस्त कर दिया गया। इसके बाद हम लोग विश्वेश्वरैया गए वहां पर भी निरस्त कर दी गई।
उन्होंने कहा कि हमने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के हॉल के लिए आवेदन किया उसका आवेदन भी निरस्त कर दिया गया। हमने इस पर कमिश्नर ऑफ पुलिस तक से बातचीत करने का प्रयास किया और यह जानने का प्रयास किया कि हमारी एक नहीं तीन तीन जगह इस कार्यक्रम के लिए निरस्त की जा रही हैं तो इसका आधार क्या है। हमें जवाब मिला कि ऊपर से प्रेशर है। ये बातें पल्लवी पटेल ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर कही। वह अपनी पार्टी अपना दल (कमेरावादी) के साथ अपने पिता की जयंती मनाना चाहती थीं लेकिन उन्हें सभागार के लिए अनुमति देकर निरस्त कर दिया गया।
– एजेंसी
- बारामती में प्लेन क्रैशः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच की मौत, पायलट व क्रू भी शामिल, राज्य में 3 दिन का शोक - January 28, 2026
- बिना संगम स्नान प्रयागराज से विदा हुए शंकराचार्य, काशी हुए रवाना हुए, बोले- भारी मन से जा रहा हूँ - January 28, 2026
- थाईलैंड की रानी और राजकुमारी के स्वागत में सजा भारत, बुद्ध की तपोस्थली से लेकर प्रेम के प्रतीक ताजमहल तक भव्य तैयारियां - January 28, 2026