जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने राज्य पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की उनके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी है. कश्मीर ज़ोन पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अब से थोड़ी देर पहले एक ट्वीट कर इस बारे में बताया गया है.
ट्वीट में लिखा गया है कि इंडियन रिज़र्व पुलिस की 23वीं बटालियन में लेथपोरा में तैनात फ़ारूख़ अहमद मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में पाया गया.
ट्वीट के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि शुक्रवार की शाम अपने धान के खेतों में काम करने के लिए वो निकले थे, जहां आतंकियों ने एक पिस्टल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. फ़ारूख़ अहमद मीर पुलवामा ज़िले के पैंपोर तहसील के संबूरा गांव के रहने वाले थे.
पिछले कुछ महीनों के दौरान राज्य में आतंकवादियों द्वारा लोगों को चुनकर गोली मारकर हत्या करने की घटनाएं काफ़ी बढ़ी हैं.
-एजेंसियां
- सपा की गुटबाजी पर शिवपाल सिंह का बड़ा एक्शन, बदायूं जिले की सभी फ्रंटल इकाइयां भंग, जिलाध्यक्ष को ही रखा पद पर - November 3, 2025
- Agra News: ताजमहल में भगवा वस्त्र पहन पहुंची हिंदू महासभा नेत्री मीरा राठौर, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप - November 3, 2025
- लेखक गाँव: शब्दों की साधना और सृजन का हिमालय - November 3, 2025