जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने राज्य पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की उनके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी है. कश्मीर ज़ोन पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अब से थोड़ी देर पहले एक ट्वीट कर इस बारे में बताया गया है.
ट्वीट में लिखा गया है कि इंडियन रिज़र्व पुलिस की 23वीं बटालियन में लेथपोरा में तैनात फ़ारूख़ अहमद मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में पाया गया.
ट्वीट के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि शुक्रवार की शाम अपने धान के खेतों में काम करने के लिए वो निकले थे, जहां आतंकियों ने एक पिस्टल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. फ़ारूख़ अहमद मीर पुलवामा ज़िले के पैंपोर तहसील के संबूरा गांव के रहने वाले थे.
पिछले कुछ महीनों के दौरान राज्य में आतंकवादियों द्वारा लोगों को चुनकर गोली मारकर हत्या करने की घटनाएं काफ़ी बढ़ी हैं.
-एजेंसियां
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026
- सहमति का ‘अनंत’ सवाल: मुंबई में 4000 मीटर लंबी साड़ी का अनावरण, वैवाहिक बलात्कार के खिलाफ उठी बुलंद आवाज़ - January 31, 2026