इसराइल के विदेश मंत्री येर लैपिड ने तुर्की की यात्रा करने वाले इसराइली नागरिकों से जल्द से जल्द तुर्की छोड़ने की सलाह दी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इसराइल के विदेश मंत्री ने कहा है कि ये सलाह ईरान की तरफ़ से किसी भी संभावित हमले के “ख़तरे” की वजह से दी गई है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने एक इसराइली सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि तुर्की ने इस कार्रवाई में शामिल होने के संदेह में रिवॉल्युशनरी कोर के कई सदस्यों को गिरफ़्तार किया है, लेकिन सुरक्षा अधिकारी ने ज़्यादा डिटेल नहीं दी है. इसराइल के विदेश मंत्री ने तुर्की सरकार के समर्थन के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया है.
न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के अनुसार येर लैपिड ने अपने नागरिकों से कहा है कि अगर आप इस समय इस्तांबुल में हैं तो जल्द से जल्द इसराइल वापस लौट आएं और अगर आप इस्तांबुल जाने की योजना बना रहे हैं तो इसे रद्द कर दें.
-एजेंसियां
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026