गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में बदले हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया और अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. सरकार के इस फैसले के बाद जत्थेदार हरप्रीत सिंह को CRPF द्वारा यह सुरक्षा प्रदान की जाएगी. केंद्र की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल थे जिनकी भगवंत मान सरकार ने सुरक्षा घटाई थी. जत्थेदार हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में पहले छह पुलिसकर्मी मौजूद हुआ करते थे जिसे घटाकर तीन कर दिया गया था. पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा था कि उन्हें राज्य सरकार से किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं चाहिए क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब के नौजवान ही काफी हैं.
सूत्रों के अनुसार जत्थेदार हरप्रीत सिंह की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई थी जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया और केंद्रीय अर्धसैनिक बल को जत्थेदार हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में तैनात किया. जल्द ही सीआरपीएफ के जवान ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेंगे.
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई थी उसके 24 घंटे के अंदर ही उनकी ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गायक सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद से पंजाब में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
-एजेंसियां
- पार्टी को आपके नेतृत्व की जरूरत है…बारामती विमान हादसे के बाद सपा नेता ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र, हवाई यात्रा टालने की अपील - January 28, 2026
- Agra News: घर के अंदर चल रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 74 पेटी शराब बरामद; चार गिरफ्तार, चार फरार - January 28, 2026
- सिद्धार्थनगर महोत्सव का भव्य आग़ाज़, सीएम योगी ने दी ₹1,052 करोड़ की विकास सौगात, 229 परियोजनाओं का किया शिलान्यास - January 28, 2026