ताजनगरी आगरा में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जीएसटी टीम ने बुधवार को आगरा के अलग-अलग स्थानों पर पान मसाला/ गुटका की फैक्ट्रियों और गोदामों पर छापा मारा. छापे के दौरान गुटका व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई. वाणिज्य कर विभाग की एक टीम गोल्ड मोहर गुटखा के सरीन एंड सरीन की फैक्ट्री सहित पांच ठिकानों पर सर्वे के लिए पहुंची तो अन्य टीमों ने राजश्री, विमल पान मसाला के ठिकानों पर छापा मारा. छापे के दौरान टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी और फैक्ट्री और गोदाम में लैपटॉप और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को अपने कब्जे में ले रिकॉर्ड की जांच की.
22 ठिकानों पर मारा छापा
वाणिज्य कर विभाग की टीम ने एक साथ शहर के अलग अलग 22 ठिकानों पर छापा मारा है. यह सभी पान मसाला/गुटका बनाने का काम करते थे. आगरा के अछनेरा, रायभा, फ्रीगंज के साथ ही अन्य स्थानों पर टीम ने कार्रवाई की. यहां पर गोल्ड मोहर, विमल और राजश्री पान मसाला बनाने की फैक्ट्रियां और गोदाम हैं. छापे के दौरान टीम ने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है.
टर्न ओवर कम दिखाने पर सर्वे
वाणिज्य कर विभाग की टीम टर्नओवर कम दिखाई जाने पर सर्वे कर रही है. लिंक के माध्यम से सर्वे की कार्रवाई की जा रही है. काफी समय बाद वाणिज्य कर विभाग की टीम बड़ा सर्वे कर रही है.
-एजेंसियां
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025