इंडिगो एयरलाइन को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO मिल गया है। कंपनी ने पीटर एल्बर्स को सीईओ नियुक्त किया है। नियामकीय फाइलिंग में साझा की गई जानकारी के अनुसार एल्बर्स एक अक्तूबर 2022 से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि एयरलाइन के मौजूदा सीईओ रोनोजॉय दत्ता 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, इससे पहले कंपनी ने नए सीईओ का नाम फाइनल कर दिया है। गौरतलब है कि पीटर एल्बर्स, वर्तमान में केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी हैं। इंडिगो की ओर से बुधवार को घोषणा की गई 1 अक्तूबर से वह एयरलाइन की कमान अपने हाथ में ले लेंगे। यहां बता दें कि 71 वर्षीय दत्ता को जनवरी 2019 में इंडिगो के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया था।
कंपनी की ओर से साझा किए गए बयान के मुताबिक इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड की मूल फर्म के निदेशक मंडल ने नियामक अनुमोदन के अधीन, अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पीटर एल्बर्स को नियुक्त किया है। दत्ता ने पद छोड़ने के अपने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इंडिगो ने कहा कि एल्बर्स का अनुभव इंडिगो के भविष्य का सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने में मददगार होगा।
-एजेंसियां
- Agra News: गांव काकुआ में हज़रत खलीफा अब्दुल रशीद कादरी का पहला उर्स अकीदत और शान-ओ-शौकत से मनाया गया - November 3, 2025
- UP SIR: पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, वोटर लिस्ट से हट सकते है करीब 50 लाख फर्जी नाम - November 3, 2025
- Agra News: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2026 के दौरान फेक न्यूज पर सख्त नजर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - November 3, 2025