जम्मू-कश्मीर में सोमवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप के झटके सोमवार 12 बजकर 9 मिनट पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में महसूस किये गए हैं। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक सोमवार दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर किश्तवाड़ जिले में भूकंप आया। दोपहर में अचानक आए भूकंप से लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में पहले भी आ चुका भूकंप
उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बीते दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में बीते कुछ हफ्तों में भूकंप रिपोर्ट किए गए हैं। हालांकि इन सभी इलाकों में भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।
-एजेंसियां
- 77वां गणतंत्र दिवस: प्रेमानंद महाराज ने बताया क्या है असली देशभक्ति, बोले- सैनिक के लिए तिरंगे की रक्षा ही उसकी पुष्पांजलि है - January 26, 2026
- “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के पथ पर अग्रसर यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने दी 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई, राष्ट्र नायकों को किया नमन - January 26, 2026
- नरपिशाचों ने मासूम छात्रा को बनाया ‘हवस का व्यापार’: बिहार से उत्तराखंड और फिर यूपी में सौदेबाजी, 6 महीने बाद चंगुल से भागकर बचाई जान - January 26, 2026