रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के तटीय शहर मारियुपोल में युद्धविराम की घोषणा कर दी है. इसकी शुरुआत गुरुवार (आज) सुबह से शुरू हो चुकी है ताकि आम नागरिकों को शहर से सुरक्षित निकाला जा सके.
समाचार एजेंसी एएफपी ने बुधवार को मंत्रालय के हवाले से लिखा, “इस मानवीय अभियान की सफ़लता के लिए, हम संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त और अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति की प्रत्यक्ष भागीदारी का प्रस्ताव करते हैं.”
मारियुपोल से ज़पोरज़िया तक मानवीय कॉरिडोर स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे खुलेगा.
हालांकि, यूक्रेन ने इस घोषणा को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है.
मारियुपोल में युद्धविराम के लिए पहले भी कोशिशें की गई थीं लेकिन दोनों पक्षों में भरोसे की कमी के आरोपों के बीच प्रयास विफ़ल हो गए.
रूस पर हज़ारों नागरिकों को रूस या रूस नियंत्रित क्षेत्रों में जबरन ले जाने का आरोप लगाया गया है.
इस घोषणा से पहले बमबारी से हुई तबाही की नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई थीं.
-एजेंसियां
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025