असम की रोहमोरिया पुलिस चौकी के अंतर्गत ढोलजान चाय बागान में एक पांच साल के बच्चे की हत्या के बाद भड़के चाय बागान के लोगों ने आरोपी व्यक्ति को ज़िंदा जला दिया.
यह घटना डिब्रूगढ़ शहर से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित ढोलजान चाय बागान में शनिवार को घटी थी.
डिब्रूगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक पांच साल का उज्जवल मुरा दूसरे बच्चों के साथ शनिवार को आरोपी सुनीत तांती के परिसर में खेल रहा था.
इस बीच अचानक तांती किसी बात पर गुस्सा हो गए और उन्होंने उज्जवल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
जैसे ही चाय बागान के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली वहां भीड़ जमा होने लगी. इसके बाद भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ने के लिए उनका करीब आधा किलोमीटर तक पीछा किया और बाद में उन्हें जिंदा जला दिया.
इस घटना के बाद से ढोलजान चाय बागान में आतंक का माहौल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन अब तक इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
-एजेंसियां
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025