यूक्रेन के मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान चीन ने कहा कि सभी पक्षों को संयम बरतते हुए आगे का सोचना चाहिए.
चीन की ओर से कहा गया है कि ऐसी किसी भी कार्रवाई से परहेज़ करना चाहिए जिससे यह संकट और उग्र रूप ले ले.
चीन की ओर से सुरक्षा परिषद में मौजूद राजदूत झांग जुन ने कहा कि चीन राजनयिक समाधान के लिए किए जा रहे हर प्रयास का समर्थन करता है.
इससे पहले न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक साक्षात्कार में एक वरिष्ठ अमेरिकी राजदूत ने कहा कि हम तब तक कूटनीति की बात करते रहेंगे जब तक कि टैंक चलने शुरू नहीं हो जाते.
दरअसल, रूस के राष्ट्रपति ने सोमवार रात राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातों पर टिप्पणी की और संबोधन के बाद उन्होंने एक आदेश-पत्र पर हस्ताक्षर किए.
इस आदेश-पत्र के मुताबिक़ रूस की सेनाएं लुहांस्क और दोनेत्स्क में शांति कायम करने का काम करेंगी. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के दो पृथकतावादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क को मान्यता दे दी है. इनका नियंत्रण रूस समर्थित अलगाववादी करते हैं.
इस घोषणा के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक हो रही है. इस बैठक में अमेरिका ने जमकर रूस पर हमला बोला है.
अमेरिका ने कहा कि पुतिन ने मिन्स्क समझौते की धज्जी उड़ा दी है.
यूक्रेन में हो रहे ताज़ा घटनाक्रम पर चीन ने सभी ओर से संयम बरते जाने की अपील की है.
-एजेंसियां
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025