कवि एवं गीतकार प्रदीप का मूल नाम ‘रामचंद्र नारायणजी द्विवेदी’ था। उनका जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन में बदनगर नामक स्थान में 6 February 1915 को हुआ था। कवि प्रदीप की पहचान 1940 में रिलीज हुई फिल्म बंधन से बनी। हालांकि 1943 की स्वर्ण जयंती हिट फिल्म किस्मत के गीत “दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिंदुस्तान हमारा है” ने उन्हें देशभक्ति गीत के रचनाकारों में अमर कर दिया। गीत के अर्थ से क्रोधित तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। इससे बचने के लिए कवि प्रदीप को भूमिगत होना पड़ा।
उनके द्वारा 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि में लिखा गया गीत लिखा ‘ऐ मेरे वतन के लोगो… आज भी बहुत प्रसिद्ध है।
पांच दशक के अपने पेशे में कवि प्रदीप ने 71 फिल्मों के लिए 1700 गीत लिखे। उनके देशभक्ति गीतों में, फिल्म बंधन (1940) में “चल चल रे नौजवान”, फिल्म जागृति (1954) में “आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं”, “दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल” और फिल्म जय संतोषी मां (1975) में “यहां वहां जहां तहां मत पूछो कहां-कहां” है। इस गीत को उन्होंने फिल्म के लिए स्वयं गाया भी था।
प्रदीप ने हिंदी फ़िल्मों के लिये कई यादगार गीत लिखे। भारत सरकार ने उन्हें सन् 1997-98 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया।
-एजेंसियां
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026