अमेरिका ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन पर रूस हमला करता है तो वो पश्चिमी यूरोप तक गैस पहुंचाने वाली रूस की अहम पाइपलाइन की ओपनिंग रोक देगा.
नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन के रूस से जर्मनी जाने की योजना है. जर्मनी में अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस के हमले की स्थिति में इस परियोजना पर प्रतिबंध लग सकता है.
पश्चिमी सहयोगी देशों ने कहा है कि हमला करने पर वो रूस की अर्थव्यवस्था को निशाना बनाएंगे.
उनके मौजूदा बयान दिखाते हैं कि पश्चिमी देशों ने तेल पाइपलाइन को लेकर सख़्त रुख़ अपना लिया है.
रूस यूक्रेन पर हमले की योजना से इंकार करता रहा है लेकिन यूक्रेन की सीमा पर लाखों रूसी सैनिकों की तैनाती से तनाव और हमले का डर बढ़ गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एनपीआर से कहा, ‘‘मैं साफ़ करना चाहता हूं. अगर रूस यूक्रेन पर किसी भी तरह से हमला करता है तो नॉर्ड स्ट्रीम 2 आगे नहीं बढ़ पाएगी.’’
लेकिन, उन्होंने कहा कि पाइपलाइन कैसे रोकी जाएगी वो ‘‘इसकी बारीकियों में नहीं जाना चाहते.’’
इससे ये सवाल बना रह गया कि क्या अमेरिका के पास वाक़ई इस परियोजना को रद्द करने की ताक़त है.
नेड प्राइस ने कहा, ‘‘हम जर्मनी के साथ मिलकर देखेंगे कि ये आगे ना बढ़ पाए.’’
लेकिन, यहां अमेरिका और जर्मनी के बयानों में ही अंतर देखने को मिला है. अमेरिका ने कहा है कि वो पाइपलाइन की ओपनिंग को ही रोक देगा जबकि जर्मनी ने कहा है कि इस परियोजना पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
-एजेंसियां
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025