मेरठ में बोले योगी: विकासद्रोही सरकारों ने क्या किया और हमने क्या, फर्क साफ़ है

POLITICS


यूपी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के दौरे पर हैं. यहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों पर निशाना साधा और मेरठ का विकास रोकने का आरोप लगाया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘मेरठ में मुझे फिर से आने का सौभाग्य मिल रहा है. जनता-जनार्दन के विश्वास से ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के हमारे प्रयास अवश्य सफल होंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाकर दिल्ली से मेरठ की यात्रा अवधि को 4 घंटे से कम करके 40 मिनट कर दिया है.सपा और बसपा बताएँ कि उनके समय में यह क्यों नहीं हुआ?’’
‘‘मेरठ अपने खेल उत्पादों के लिए प्रसिद्ध था किंतु सपा, बसपा व कांग्रेस की विकासद्रोही सरकारों ने इस विशिष्टता को जनपद की पहचान नहीं बनने दिया. आज यहां मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय स्थापित हो रहा है. फर्क साफ़ है…’’
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान दंगों और राम मंदिर की भी बात की.
उन्होंने कहा,‘मेरठ, जो 5 वर्ष पूर्व मजहबी दंगों की आग में झुलसता था. कर्फ़्यू के कारण लोग घरों में कैद रहने को विवश थे. आज यहाँ समृद्धि के नए मानक स्थापित हो रहे हैं. बेटियां सुरक्षित हैं और मातृशक्ति का सम्मान है. रंगदारी मांगने वाले अब जान की भीख मांग रहे हैं.’
‘वे थे तो…राम भक्तों पर गोलियां चलीं. शिवभक्त कांवड़ियों की यात्राएं रद्द हुईं. सैफई महोत्सव के कारनामे हुए. हम हैं तो…श्री रामलला विराजमान का स्वप्न साकार हुआ. शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई. ‘दीपोत्सव’, ‘रंगोत्सव’ उत्तर प्रदेश की पहचान बने.’
-एजेंसियां