आगरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के अध्यक्ष श्री संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में शुक्रवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), आगरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव (पूर्णकालिक) विनीता सिंह-1 द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक राम सूरत तथा संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे। सचिव द्वारा किशोरों के आवासीय कक्ष, पुस्तकालय, चिकित्सा कक्ष, संस्थान की साफ-सफाई और किशोरों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित दैनिक गतिविधियों का विस्तार से जायजा लिया गया।
निरीक्षण के उपरांत प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि किशोरों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, दैनिक योग एवं ध्यान (मेडिटेशन) तथा सुधारात्मक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर कराने और संस्थान में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि संस्थान में कोई भी किशोर ऐसा न हो, जिसके मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध न हो। ऐसे किशोरों को चिन्हित कर उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा को प्रार्थना पत्र भेजा जाए।
इसके पश्चात सचिव विनीता सिंह-1 द्वारा राजकीय बाल गृह (शिशु), आगरा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षक बेटा सिंह मौजूद रहे। यहां निवासरत शिशुओं और बच्चों की देखरेख, स्वास्थ्य व्यवस्था और उनके सर्वांगीण विकास से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई।
प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि बच्चों के लिए नियमित विद्यालय जाने की व्यवस्था, विशेष कक्षाएं और योग कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस पर सचिव ने निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सर्वांगीण विकास से जुड़ी सभी गतिविधियों पर लगातार विशेष ध्यान रखा जाए और संस्थान में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
- मुसलमानों को गाली देने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा…बांदा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समाज को दी आत्मसुधार की नसीहत - January 31, 2026
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026