आगरा/लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के भव्य समारोह में ताजनगरी आगरा का गौरव बढ़ा। निर्वाचन कार्यों में असाधारण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आगरा के सुपरवाइजर जयेंद्र दीक्षित को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया पुरस्कृत
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जयेंद्र दीक्षित को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में मंडलायुक्त रौशन जैकब और जिलाधिकारी विशाख कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
“अधिकारियों का सम्मान नई ऊर्जा देता है”
लखनऊ से सम्मान पाकर लौटे उत्साहित जयेंद्र दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तर पर उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित होना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने वरिष्ठों के मार्गदर्शन और टीम भावना को दिया। जयेंद्र ने संकल्प दोहराते हुए कहा, “यह सम्मान मुझे भविष्य में और भी बेहतर और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाने में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मियों की भूमिका को लोकतंत्र की नींव बताया।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026