लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सरकार पर मंदिरों और धार्मिक स्थलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए और भाजपा नेतृत्व को कठघरे में खड़ा किया।
अखिलेश यादव ने लिखा कि यह “भाजपाई अहंकार का भूकंप” है, जो मंदिरों को ध्वस्त कर रहा है और पूज्य वृक्षों की जड़ें उखाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोई इतना अत्याचारी और निर्दयी कैसे हो सकता है। सपा प्रमुख ने दावा किया कि जो लोग इन दृश्यों को देखकर विचलित नहीं होते और संत-महात्माओं के अपमान से आहत नहीं होते, उन्हें खुद को भारतीय नहीं कहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि अब वह समय आ गया है जब हर देशप्रेमी को मिलकर भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं से यह सवाल करना चाहिए कि वे “देश के साथ हैं या भाजपा के साथ।” अखिलेश यादव ने यह भी लिखा कि भाजपा नेतृत्व के “विनाशकारी एजेंडे” के साथ खड़े लोगों का सामाजिक और धार्मिक बहिष्कार होना चाहिए।
सपा प्रमुख ने अपनी पोस्ट में भाजपा पर आजादी के आंदोलन के समय साम्राज्यवादियों का साथ देने जैसे आरोप भी दोहराए। उन्होंने कहा कि देश की सदियों पुरानी धार्मिक पहचान को मिटाने वाले “विनाशवादी” और समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाले “दरारवादी” कौन लोग हैं, यह सामने लाना जरूरी है।
अखिलेश यादव ने भाजपा समर्थकों से आत्म-मंथन करने और प्रायश्चित करने की बात भी कही। उन्होंने दावा किया कि जो भाजपा के साथ खड़ा है, वह धर्म, संस्कृति, महात्माओं के मान-सम्मान और देश की एकता के खिलाफ है।
- Agra News: वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सुरक्षा कवच’, साइबर एक्सपर्ट्स ने सिखाए बचाव के गुर, “डिजिटल अरेस्ट” जैसे फ्रॉड से बचने की सलाह - January 25, 2026
- आगरा की सड़कों पर उमड़ा श्रद्धा का ‘महासागर’: विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, गूंजा सनातन का जयघोष - January 25, 2026
- आगरा में चंद्रशेखर आजाद का शक्ति प्रदर्शन: 300 सीटों का दावा और ‘मुफ्त शिक्षा-इलाज’ का दांव, नीला समंदर बना जीआईसी मैदान - January 25, 2026