Agra News: पिनाहट में ‘मिस्ट्री’ रेड या किडनैपिंग? पत्नी गिड़गिड़ाती रही और नकाबपोश पति को उठाकर ले गए, 36 घंटे बाद भी पुलिस ‘ब्लैंक’

Crime

आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र में दो युवकों के संदिग्ध तरीके से गायब होने से इलाके में दहशत का माहौल है। आरोप है कि बोलेरो समेत चार गाड़ियों में आए 8-9 अज्ञात लोग दोनों युवकों को जबरन अपने साथ ले गए। घटना को 36 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि युवक किसके साथ गए और किस वजह से उन्हें उठाया गया।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की रात राजाखेड़ा मार्ग पर मुखिया पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो और तीन अन्य गाड़ियों में सवार लोग वहां पहुंचे और एक कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद कार में बैठे युवक को खींचकर जबरन अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।

बताया जा रहा है कि अपह्रत युवक की पहचान छीतापुरा (राजाखेड़ा क्षेत्र) निवासी संजय के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी छोटी देवी के साथ पिनाहट से दवा लेकर कार से घर लौट रहा था। पत्नी का आरोप है कि बिना कोई पहचान बताए उसके पति को जबरदस्ती उठा लिया गया। महिला ने मौके पर मदद की गुहार लगाई, लेकिन आसपास मौजूद लोग आगे नहीं आए।

इसी घटना के कुछ देर बाद सांवलदासपुरा गांव से भी एक युवक के गायब होने की सूचना सामने आई। एक महिला पिनाहट थाने पहुंची और बताया कि उसके बेटे को भी कार सवार लोग उठाकर ले गए। दोनों घटनाओं का तरीका और समय लगभग एक जैसा बताया जा रहा है, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

सूचना मिलने पर पिनाहट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोनों मामलों में तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अभी तक न तो कोई ठोस सुराग हाथ लगा है और न ही युवकों की लोकेशन का पता चल पाया है।

सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में दूसरे राज्य की पुलिस द्वारा उठाए जाने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और स्थानीय पुलिस को भी किसी बाहरी एजेंसी की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है।

उधर, हाल ही में अम्बाह में किन्नर के यहां हुई बड़ी डकैती की वारदात से इस घटना को जोड़कर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों युवकों को उसी मामले में पूछताछ के लिए उठाया गया हो सकता है, लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रही है।

दो युवकों के लापता होने और लंबे समय बाद भी कोई जवाब न मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्टर- नीरज परिहार

Dr. Bhanu Pratap Singh