शंकराचार्य का रौद्र रूप: वायरल वीडियो में सरकार पर बरसे अविमुक्तेश्वरानंद, बोले— 18 साल से चिल्ला रहे हैं, कोई सुन नहीं रहा!

RELIGION/ CULTURE

प्रयागराज। प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज और प्रशासन के बीच हुए घटनाक्रम का विवाद अभी भी थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच शंकराचार्य के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गौहत्या के मुद्दे पर बिना किसी का नाम लिए भाजपा सरकार पर परोक्ष रूप से तीखा हमला किया है।

वायरल वीडियो में जगगुरु शंकराचार्य कहते नजर आ रहे हैं कि वह इस विषय पर लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। उन्होंने कहा, “18 साल से हम बोल रहे हैं। हमारी बात सुनी नहीं जा रही है। हम गुस्सा नहीं होंगे बताओ? कौन गुस्सा नहीं होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज लंबे समय से गौहत्या देखने के लिए मजबूर हो गया है।

शंकराचार्य ने कहा, “78 साल से हिंदू गौहत्या देखने के लिए विवश हो गया है। हमारी मां की हत्या बंद हो, सिर्फ मेरी एक ही मांग है। दूसरी मांग नहीं है। भारत में गौहत्या बंद होनी चाहिए।”

शंकराचार्य के इस बयान को मौजूदा विवाद के बीच राजनीतिक संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh