Agra News: ताले चटकाकर लाखों की चपत, जगदीशपुरा में बेखौफ चोरों ने डेयरी मालिक के घर को बनाया निशाना, जेवर और नकदी साफ

Crime

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बिचपुरी कस्बे के होली मोहल्ला में सोमवार रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से करीब 7 से 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

पीड़ित हरेंद्र सिंह पुत्र दरियाब सिंह ने बताया कि उनकी कस्बे में दूध की डेयरी है। सोमवार रात वह अपनी पत्नी गजना के साथ घर में ताला लगाकर कुछ दूरी पर स्थित पशुओं के वाड़े में सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जब वे घर लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला।

घर के अंदर का नजारा देख परिजन सन्न रह गए। गोदरेज और अलमारी के ताले टूटे हुए थे, सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। पीड़ित के अनुसार चोर घर में रखे जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। चौकी इंचार्ज बिचपुरी मोहित मलिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh