अमेठी। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के स्वरूप में बदलाव और नई योजना लाने की चर्चाओं ने उत्तर प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा दिया है। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को भाजपा सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए इसे ग्रामीण रोजगार और महात्मा गांधी की विचारधारा पर हमला करार दिया। उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस इस “साजिश” के खिलाफ 12 से 29 जनवरी तक देशव्यापी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ शुरू करेगी।
अमेठी में भुगतान न होने से विकास ठप
गौरीगंज स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सांसद किशोरी लाल शर्मा ने जिले के आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अमेठी के 1,073 परिवारों को मनरेगा से रोजगार तो मिला, लेकिन उनका 21 लाख 70 हजार 582 रुपये का भुगतान अब तक लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भुगतान न होने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए हैं।
फंडिंग पैटर्न पर केंद्र को घेरा
सांसद ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले मनरेगा में केंद्र 90% और राज्य 10% फंड देते थे। अब केंद्र ने राज्यों पर 40% का भारी बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा, “जब राज्य 10% हिस्सा देने में भी असमर्थ थे, तो 40% के बोझ तले यह योजना दम तोड़ देगी। यह ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की चाल है।”
प्रियंका गांधी करेंगी यूपी में नेतृत्व
शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में विपक्ष की आवाज दबा रही है, इसलिए अब लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी। उत्तर प्रदेश में इस आंदोलन की कमान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी संभालेंगी। उन्होंने कहा कि जिन ताकतों ने हमेशा गांधी की विचारधारा का विरोध किया, वे आज उनके नाम से जुड़ी योजनाओं को मिटाने का प्रयास कर रही हैं, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026