धूप की राहत खत्म! यूपी में फिर शुरू होगा कड़कड़ाती ठंड का दौर, तराई बेल्ट में कोहरे के कारण विजिबिलिटी होगी शून्य

REGIONAL

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से मिल रही धूप की राहत अब खत्म होने वाली है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही पहाड़ों से आने वाली सर्द उत्तरी-पछुआ हवाएं मैदानी इलाकों में दस्तक देंगी, जिससे तापमान में भारी गिरावट और गलन बढ़ने की संभावना है।

पश्चिमी यूपी में शीतलहर की दस्तक

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों—गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल—में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। अगले तीन दिनों के भीतर दिन और रात के औसत तापमान में 3°C से 5°C तक की कमी दर्ज की जा सकती है।

तराई के जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’

तराई क्षेत्र के 15 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है। सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क और रेल यातायात पर व्यापक असर पड़ने की आशंका जताई गई है।

दिन में धूप, रात में कंपकंपी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक हवाओं का रुख बदलने से शाम होते ही कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी। हालांकि, पश्चिमी यूपी में दिन के समय आसमान साफ रहने और धूप निकलने की उम्मीद है, लेकिन हवा की रफ्तार ठंड का अहसास कराए रखेगी। मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh