आगरा। सदर थाना क्षेत्र में एक बार फिर महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता सामने आई है। शॉपिंग आर्केड के पास गुब्बारे बेचने वाली एक किशोरी से छेड़छाड़ का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि पास की एक दुकान का कर्मचारी लंबे समय से किशोरी को परेशान कर रहा था और उस पर अभद्र टिप्पणियां करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दिन आरोपी ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी, जिससे किशोरी रोने लगी। शोर सुनकर उसकी सहेलियां मौके पर पहुंचीं और आरोपी को पकड़ लिया। आक्रोशित किशोरियों ने उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान भीड़ जमा हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो पुलिस के संज्ञान में भी आ चुका है। वायरल फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाली किशोरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसे मामलों में त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग की है। यह मामला एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026