आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र के भदरौली गांव के पास पुलिस ने मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रांसपोर्ट कैंटर को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कैंटर से 25-25 किलोग्राम वजन के कुल 10 पैकेट संदिग्ध पाउडर बरामद किए गए, जिसकी कुल मात्रा लगभग 250 किलोग्राम बताई जा रही है।
पाउडर की प्रकृति को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि इसका उपयोग नकली दूध तैयार करने में किया जाना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार दयानंद पौरुष खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फूड विभाग की टीम ने पाउडर के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं, कैंटर को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह खेप फिरोजाबाद से लाई गई थी। अधिकारियों का कहना है कि भदरौली और पिनाहट क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में नकली दूध बनाने का अवैध कारोबार सक्रिय हो जाता है और इस तरह के पाउडर का उपयोग आम तौर पर किया जाता है। ऐसे में बरामद सामग्री का संबंध इसी गोरखधंधे से होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।
नायब तहसीलदार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। यदि पाउडर नकली दूध निर्माण में प्रयुक्त होने वाला पाया गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से मामले की गहन जांच कर रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में नकली खाद्य पदार्थों को लेकर लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026