मुंबई के कल्याण में शुरू हुआ भारत का पहला ‘इमर्सिव यूनिवर्स’ झिंगवर्स, मनोरंजन को मिला नया आयाम

BUSINESS

मुंबई (अनिल बेदाग)। मनोरंजन और अनुभवात्मक पर्यटन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है। कल्याण स्थित मेट्रो जंक्शन मॉल में भारत के पहले ‘इमर्सिव यूनिवर्स’ झिंगवर्स के शुभारंभ की घोषणा की गई। वेस्ट पायनियर प्रॉपर्टीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित यह अनोखा अनुभव केंद्र करीब 25,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैला है, जो कला, विज्ञान और कल्पना के अद्भुत संगम के साथ हर आयु वर्ग के लिए आकर्षण बनने जा रहा है।

झिंगवर्स में कदम रखते ही आगंतुक एक बहु-संवेदी संसार में प्रवेश करते हैं, जहाँ प्रकाश, ध्वनि और स्पेस मानव उपस्थिति के अनुरूप प्रतिक्रिया देते हैं। 360 डिग्री प्रोजेक्शन वाला ‘झिंगडम’ प्रवेश द्वार अंतरिक्ष-यात्रा का अनुभव कराता है, जबकि ‘झिंगलो’ जैविक रोशनी से सजे काल्पनिक जंगल का एहसास देता है—जो बच्चों और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए खास है। वहीं ‘झिंगफिनिटी’ क्षेत्र दर्पणों और रोशनी के भ्रम से अनंत ब्रह्मांड रचता है, जो रील्स और सोशल-मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आदर्श स्पॉट माना जा रहा है।

परियोजना की संकल्पना पर गौरव अग्रवाल (सीईओ) ने कहा, “झिंगवर्स का उद्देश्य कल्पना को उड़ान देना और जिज्ञासा जगाना है। विश्व-स्तरीय अनुभव के लिए अब विदेश या बड़े मेट्रो शहरों पर निर्भरता नहीं रहेगी। झिंगवर्स कल्याण को अनुभवात्मक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा।”

केंद्र के मुख्य परिचालन अधिकारी नितिन म्हात्रे ने बताया कि यहाँ 25 से अधिक आकर्षण हैं और हर कोना नई खोज का अवसर देता है। सुरक्षा और मनोरंजन के संतुलन के साथ यह स्थान मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यादगार पिकनिक डेस्टिनेशन साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर आगंतुकों को विशेष छूट का लाभ भी मिलेगा।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh