आगरा। नगर निगम द्वारा हेमा पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक कराए गए सड़क निर्माण में कथित घोटाले की जांच करने पहुंची पार्षदों की कमेटी ने शनिवार को गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए। समिति के चार सदस्य—रवि करोतिया, प्रवीना राजावत, वीरेंद्र लोदी और हेमंत प्रजापति—जांच के लिए मौके पर पहुंचे तो पाया कि नगर निगम द्वारा जांच शुरू होने से पहले ही सड़क की मरम्मत का कार्य जारी है। पार्षदों ने इसे गड़बड़ी पर पर्दा डालने की कोशिश करार दिया।
समिति सदस्य रवि करोतिया ने आरोप लगाया कि महापौर द्वारा गठित जांच समिति को निगम अधिकारी सहयोग नहीं दे रहे हैं। अब तक अधिकारियों की ओर से समिति को कोई आधिकारिक पत्र तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब समिति स्वयं मौके पर पहुंची तो देखा कि सड़क में हुई गड़बड़ियों को छिपाने के लिए जल्दबाज़ी में मरम्मत कराई जा रही है।
समिति की सदस्य पार्षद प्रवीना राजावत ने मौके पर चल रहे मरम्मत कार्य का विरोध किया और मजदूरों व ठेकेदार से पूछताछ की कि उन्हें किसने निर्देश दिए हैं। लेकिन कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। पार्षद सदस्यों ने इसे साफ तौर पर “लीपापोती” बताया।
समिति ने आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं के तथ्य छिपा रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे। पार्षदों ने कहा कि वे इस पूरे मामले की लिखित शिकायत महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह से करेंगे।
गौरतलब है कि हेमा पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक वर्ष 2023-24 में नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य कराया गया था। मीडिया रिपोर्टों में इस कार्य में गंभीर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ था, जिसके बाद सदन की बैठक में पार्षदों ने जोरदार हंगामा कर जांच की मांग की।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को सात दिन के भीतर जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन समय सीमा बीत जाने पर भी कमेटी नहीं बनी। अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए महापौर ने स्वयं जांच कमेटी का गठन किया और अनियमितताओं की जांच का आदेश दिया था।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026