मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज से वसुंधरा रेजिडेंसी को जोड़ने वाला परिक्रमा मार्ग पिछले दो साल से जलनिगम और पालिका की लापरवाही के कारण नारकीय हालत में है। गड्ढों और कच्चे नाले के कारण सड़क पर हमेशा फीटों पानी जमा रहता है, जिससे ई-रिक्शा तक पलट जाते हैं। गुरुवार सुबह स्थानीय युवक विजय हिंदुस्तानी (24) ने अनोखा विरोध जताया। उन्होंने हाथ-पैरों में लोहे की बेड़ियां डालीं, तिरंगा थामा और ठंडे-गंदे पानी में बैठकर ‘जल समाधि’ लेने की घोषणा कर दी। उनकी पीठ पर गुदे दो दर्जन से ज्यादा शहीदों के नाम देख हर कोई दंग रह गया।
मिनटों में भारी भीड़ जुट गई और “जिला प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे गूंजने लगे। ठंडे पानी में घंटों बैठने से विजय की हालत बिगड़ने लगी तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल और नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मौके पर पहुंचे।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आश्वासन
– पालिका का टेंडर पूरा हो चुका है, जल निगम की देरी से काम रुका है
– डीएम के साथ मिलकर जल्द हल निकाला जाएगा
– दो दिनों में मिट्टी डालकर सड़क चलने लायक बनाई जाएगी
– नाला निर्माण में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा
– आज सुबह ही टीम मौका मुआयना करने आई थी
– दोनों तरफ पक्का नाला बनेगा, उससे पहले रिपेयरिंग शुरू होगी
जनप्रतिनिधियों के ठोस वादों के बाद विजय हिंदुस्तानी ने धरना खत्म किया। स्थानीय लोग बोले, “अगर समय पर ध्यान दिया होता तो किसी को जान जोखिम में डालकर जल समाधि की नौबत नहीं आती।”
अब सबकी नजर इस पर है कि क्या मंत्री और चेयरपर्सन अपने दो दिन के वादे को पूरा कर पाते हैं या यह भी सिर्फ एक और आश्वासन बनकर रह जाता है।
साभार सहित
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026