Agra News: डीएम की राजनीतिक दलों संग बैठक: गणना पत्र संकलन तेज़, 61.54% डिजिटाइजेशन पूरा

स्थानीय समाचार

आगरा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के अंतर्गत चल रहे गणना पत्र संकलन एवं डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 61.54 प्रतिशत गणना पत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। यदि किसी कारणवश मतदाता का बीएलओ या सुपरवाइजर से संपर्क नहीं हो पा रहा है, तो नगर निगम और कलेक्ट्रेट में स्थापित मतदाता हेल्प डेस्क पर गणना पत्र भरकर जमा किए जा सकते हैं।

बैठक में मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं और उनके फार्म संकलित कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी कहा कि विभिन्न दलों द्वारा नामित बूथ लेवल एजेंट (BLA) सक्रिय सहयोग नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि उनके बीएलए सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर गणना पत्र संकलन में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि SIR-2026 के लक्ष्य समय पर पूरे किए जा सकें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलओ एवं सुपरवाइजर अपने-अपने बूथों पर शिफ्टेड/स्थाई रूप से स्थानांतरित, मृतक, डुप्लीकेट, अनुपस्थित एवं अप्राप्त मतदाताओं की सूची तैयार करें तथा बीएलए को यह जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलए पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु गणना पत्र सत्यापन में सहयोग करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर यमुनाधर चौहान, भाजपा से महेश शर्मा एवं सहदेव शर्मा, सपा से चौधरी वाजिद निसार और मो. शरीक, बसपा के संदीप मुखरैया सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh