Agra News: अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों ने सीएम व नगर आयुक्त से की शिकायत

स्थानीय समाचार

आगरा। शहर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों और ट्रैफिक अव्यवस्था की एक बड़ी वजह अतिक्रमण और अनियंत्रित जाम भी है। मंगलवार को राजामंडी का भीड़भाड़ वाला बाजार पूरी तरह ठप हो गया। कई घंटे तक जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे, जबकि व्यापारी संगठनों ने कमलानगर मुगल रोड पर कार व स्कूटर सर्विस सेंटरों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री और नगर आयुक्त से की है।

राजामंडी में जाम, पुलिस गायब—लाभचंद मार्केट व्यापार समिति का आरोप

लाभचंद मार्केट व्यापार समिति के महामंत्री नरेंद्र अमरनानी ने बताया कि मंगलवार को दिनभर राजामंडी बाजार में जाम लगा रहा। पास की पुलिस चौकी को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुँचा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पुलिस की शह पर फुटपाथ व सड़क का हिस्सा घेर रखा है। एमजी रोड पर मेट्रो निर्माण के चलते कट बंद हैं और सेंट जोन्स कॉलेज की ओर से भी रास्ता अवरुद्ध है। इसका सीधा दबाव राजामंडी बाजार पर पड़ रहा है और रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है।

मुगल रोड पर अतिक्रमण: सौ फुटा रोड बनी सिर्फ 20 फुट

आगरा मंडल व्यापार संगठन के पूर्व महामंत्री गिरीश गोयल और महामंत्री त्रिलोक चंद्र शर्मा ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को पत्र भेजकर कमलानगर मुगल रोड से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।

व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि सुल्तानगंज की पुलिया से मुगल रोड तक दोनों ओर बड़ी संख्या में कार और स्कूटर सर्विस सेंटर खुल गए हैं।।ये सर्विस सेंटर फुटपाथ और सड़क के हिस्से को वर्कशॉप की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके कारण सड़क का उपयोग मात्र 20 फुट में सिमट गया है जबकि यह सड़क 100 फुटा रोड कहलाती है। यहाँ रोजाना भारी जाम लगता है और कई बार झगड़े की नौबत तक आ जाती है।

नियमों के उल्लंघन से बढ़ रही दुर्घटनाएँ—वीरेन्द्र गुप्ता

मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने हाल ही में दो मेडिकल छात्रों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर दुख जताते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से शहर में खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

उन्होंने मांग की कि व्यस्त चौराहों के आसपास नो पार्किंग जोन का कड़ाई से पालन कराया जाए, दोपहिया और तीनपहिया वाहनों में ओवरलोडिंग पर तत्काल चालान हो, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ट्रैफिक अव्यवस्था और अतिक्रमण की समस्या और गंभीर होती जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh