आगरा। शहर के प्रतिष्ठित फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस में शादी समारोह के दौरान एक बड़ा चोरी कांड सामने आया है। आगरा के साकेत कॉलोनी निवासी मनीष मगन के होटल के रूम नंबर 2520 से करीब 25 लाख रुपये की कीमती ज्वेलरी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। पीड़ित की शिकायत पर थाना एकता में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मनीष मगन 20 नवंबर को अपने परिवार के साथ भांजी की शादी में शामिल होने जेपी पैलेस पहुंचे थे। परिवार को रूम नंबर 2520 आवंटित किया गया था। मनीष के मुताबिक, होटल रूम में लगा लॉकर पहले से ही खराब था। रात करीब 8:30 बजे पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर चला गया।
रात में कार्यक्रम से लौटने के बाद सभी बिना कोई गड़बड़ी महसूस किए सो गए। लेकिन सुबह जब मनीष की पत्नी सामान व्यवस्थित कर रही थीं, तो पाया कि ज्वेलरी से भरा छोटा बैग गायब है। बैग में सोने के दो कंगन, छह चूड़ियां और डायमंड लॉकेट सेट रखा था, जिसकी कीमत 22 से 25 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
ज्वेलरी गायब होने की जानकारी मिलते ही होटल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। काफी तलाश और पूछताछ के बावजूद बैग का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद मनीष मगन ने थाना एकता में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अब होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। फाइव स्टार होटल में हुई चोरी की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- मथुरा में भाजपा की ‘त्रिवेणी’ रणनीति: नितिन नवीन, योगी और पंकज चौधरी ने फूंका 2027 का शंखनाद, पंचायत चुनाव पर चुप्पी ने बढ़ाई धुकधुकी - January 25, 2026
- यूपी में मौसम का ‘डबल गेम’: कहीं बारिश तो कहीं उमस वाली रात, 27 जनवरी से फिर भीगेंगे उत्तर प्रदेश के ये जिले - January 25, 2026
- मथुरा में दिखा भाजपा का ‘शक्ति प्रदर्शन’: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही ब्रज की धरा पर नितिन नवीन का पहला कदम, 2027 की जीत का दिया मंत्र - January 25, 2026