लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर एक विस्तृत और भावनात्मक पोस्ट जारी करते हुए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ही नहीं, बल्कि कुछ मीडिया संस्थानों पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए इन मीडिया हाउसों द्वारा यादव परिवार और विपक्ष पर किए जाने वाले “परिवारवाद” के हमलों में रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक ग्रंथों की मूल भावना तक को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि रामायण और महाभारत स्वयं परिवारों की कथाएं हैं, जिनकी आत्मा रिश्तों, संघर्षों, कर्तव्य और मूल्य प्रणालियों से बनी है। ऐसे में ‘परिवारवाद’ का आरोप लगाकर इन पवित्र महाकाव्यों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि राजनीतिक निष्ठा में डूबे कुछ चैनल और अखबार एक “अपरिवारवादी एजेंडा” चला रहे हैं, जबकि भारतीय समाज की पहली और सबसे मजबूत इकाई परिवार ही है।
अखिलेश के बयान को हाल ही में विपक्ष और विशेष रूप से यादव समुदाय पर राजनीतिक हमलों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है, जहां परिवारवाद को मुद्दा बनाकर उन्हें घेरा जा रहा है।
साभार सहित
- आगरा में गूंजी शहनाइयां: 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, हरि बोल ट्रस्ट ने आयोजित किया भव्य सामूहिक विवाह समारोह - January 30, 2026
- प्रयागराज घमासान: क्या माघी पूर्णिमा पर झुकेंगे अधिकारी? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखीं चार कड़ी शर्तें - January 30, 2026
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026