आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में चौथ वसूली का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी दबंग को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी को धमकाकर धन वसूली करने की यह वारदात क्षेत्र में दहशत का कारण बनी हुई थी।
शांति कॉलोनी निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह, जो करावली मोड़, रुनकता के पास कई वर्षों से दुकान और रेस्टोरेंट संचालित कर रहे हैं, लंबे समय से इलाके के एक दबंग युवक की धमकियों से परेशान थे। पीड़ित के मुताबिक रुनकता निवासी विशाल उर्फ बंटी उनसे माहवारी के नाम पर लगातार अवैध वसूली कर रहा था।
9 नवंबर को आरोपी बंटी ने फोन कर पीड़ित को खुली धमकी दी कि यदि महीने की रकम न दी तो वह उनके रेस्टोरेंट को नहीं चलने देगा। युवक ने फोन पर यहां तक कह दिया कि दुकान पर आकर गोली मार दूँगा, नहीं माने तो अंजाम बुरा होगा।
भयभीत कारोबारी ने कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी और बताया कि विशाल पहले से कई आपराधिक मामलों में शामिल है तथा अक्सर हथियार के साथ घूमता रहता है, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी।
अवैध तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार
सिकंदरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल उर्फ बंटी को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं और उसकी आपराधिक गतिविधियों की जांच जारी है।
गिरफ्तारी के बाद पीड़ित कारोबारी ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी, जिससे व्यापारियों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
- Agra News: अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों ने सीएम व नगर आयुक्त से की शिकायत - December 2, 2025
- Agra News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई तेज़, नगर निगम ने संस्थानों से मांगी आवारा कुत्तों की संख्या - December 2, 2025
- Agra News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी से वापस आए सामान की कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध बिक्री, 152 जोड़ी जूते बरामद, एक गिरफ्तार - December 2, 2025