बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली में धमाकेदार जश्न, पीएम मोदी बोले— “बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया”

EXCLUSIVE

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार देर रात तक जबरदस्त उत्सव का माहौल रहा। ढोल-नगाड़ों की थाप, कार्यकर्ताओं का जोश और बिहार की जीत का जश्न—बीजेपी हेडक्वार्टर जीत के रंगों में रंगा नजर आया। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यालय पहुंचे और बिहार की परंपरागत शैली में गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। पीएम मोदी के संबोधन ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया।

“बिहार ने गर्दा उड़ा दिया”—पीएम मोदी का दमदार संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर पहुंचते ही कहा—“बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया।” उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जितनी सीटें बिहार में अकेले जीती हैं, उतनी सीटें कांग्रेस पिछले छह विधानसभा चुनावों में भी नहीं जीत पाई। पीएम ने विपक्ष पर करारा हमला करते हुए दावा किया— “हो सकता है कांग्रेस का एक और विभाजन हो जाए।”

बिहार की जीत से बंगाल की राह मजबूत—मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने परिणाम देकर साफ कर दिया है कि देश विकास ही चाहता है। उन्होंने कहा “गंगा जी बिहार से बहकर बंगाल जाती हैं। बिहार ने आज बंगाल में बीजेपी की विजय का रास्ता खोल दिया है। पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज उखाड़ फेंका जाएगा।”

बिहार में उद्योग, निवेश और पर्यटन का नया युग—पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि आने वाले पांच सालों में बिहार तेज गति से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।
उन्होंने निवेशकों और एनआरआई बिहारियों से भी अपील की “दुनिया में बसे बिहार के लोगों से कहता हूं, यह बिहार में निवेश करने का सबसे उपयुक्त समय है। बिहार आपका स्वागत करने के लिए तैयार है।”

कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा वार

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक शासन करने वालों ने बिहार की पहचान धूमिल की। उन्होंने कहा  “छठ पूजा को ड्रामा कहने वाले बिहार की परंपरा का सम्मान नहीं कर सकते।” “छठी मैया से आज तक आरजेडी और कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी, बिहार के लोग यह कभी नहीं भूलेंगे।”

पीएम ने कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार ने आज लोकतंत्र पर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है “झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है।”

युवा मतदाता और ‘मतदाता सूची शुद्धिकरण’ पर पीएम मोदी का जोर

पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा अब चुनावी प्रणाली की शुचिता को बेहद गंभीरता से ले रहा है। “बिहार के युवाओं ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त समर्थन दिया है। अन्य राज्यों को भी इसे अपनाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने जातिगत राजनीति और एमवाई फार्मूले को नकार दिया। “मैं बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूँ।”

जंगलराज से विकासराज तक—बिहार की 25 साल की यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी नक्सल और माओवादी प्रभाव वाले इलाकों में मतदान कराना मुश्किल होता था, लेकिन इस बार बिहार ने उत्सव की तरह मतदान किया।
उन्होंने कहा “2005 से पहले हजारों जगह रिपोल होता था, इस बार दो चरण के चुनाव में कहीं भी ऐसा नहीं हुआ।”

पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि बिहार अब 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा की ओर बढ़ रहा है “बिहार को कांग्रेस और वाम दलों ने बर्बाद किया था। लेकिन आज के परिणाम दिखाते हैं कि जनता विकास विरोधियों को जवाब दे चुकी है।”

“हम जनता का दिल जीत चुके हैं”—पीएम मोदी

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने बेहद भावुक अंदाज में कहा “ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं। जनता का दिल जीतकर बैठे हैं, इसलिए बिहार ने फिर बता दिया है फिर एक बार, एनडीए सरकार!”

बीजेपी हेडक्वार्टर में पीएम मोदी का यह संबोधन कार्यकर्ताओं में रोमांच का संचार कर गया और देर रात तक “जय बिहार”, “जय मोदी”, “जय एनडीए” के नारे गूंजते रहे।

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh