Agra News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला “रन फॉर यूनिटी मार्च”, गूंजे राष्ट्रभक्ति के नारे

स्थानीय समाचार

आगरा। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, पालीवाल पार्क में “रन फॉर यूनिटी मार्च” का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में किया गया। मार्च पालीवाल पार्क से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, संजय प्लेस तक निकाला गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित जनों को एकता, अखंडता और नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।

“रन फॉर यूनिटी” को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, कुलपति डॉ. आशु रानी और जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन आजाद भगत सिंह, एडीएम नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह, विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्रोफेसर और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मार्च में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के युवा हाथों में तिरंगा झंडा और “नशा मुक्त भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत, मिशन शक्ति अभियान” जैसे संदेशों वाले पोस्टर लिए देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए आगे बढ़े — “जय हिंद, जय भारत, सरदार पटेल अमर रहें, एक भारत श्रेष्ठ भारत” की गूंज से पूरा वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, “सरदार पटेल ने आजादी के बाद रियासतों का विलय कर अखंड भारत की परिकल्पना को साकार किया। वे न होते तो आजादी का कोई महत्व नहीं होता। हमें अपने उन सभी पुरखों का आभार मानना चाहिए जिन्होंने भारत को स्वतंत्र और सशक्त बनाने में योगदान दिया।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी जयंती मनाने से समाज में जागरूकता आती है, जागरूकता से ऊर्जा मिलती है, ऊर्जा से संघर्ष की शक्ति और संघर्ष से इतिहास बनता है — जिसे युगों-युगों तक याद किया जाता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुल सचिव अजय मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, जिला युवा अधिकारी श्रवण सहगल, जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र कुमार सिंह, छात्र-छात्राएं और शहर के अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh