आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वैश्विक नगरोदय योजना के तहत बल्केश्वर में यमुना तट को नया और आकर्षक रूप देने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बल्केश्वर मंदिर के निकट पार्वती घाट से महालक्ष्मी मंदिर तक लगभग 400 मीटर लंबे नव–निर्मित घाट का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल एवं महापौर हेमलता दिवाकर ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सहित अनेक संत–महंत, जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बल्केश्वर मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण और नारियल फोड़कर की गई। इस दौरान बल्केश्वर मंदिर के महंत कपिल नागर, मंडल अध्यक्ष शिव शैलेन्द्र, पार्षद पूजा बंसल व हरिओम बाबा ने पूजन के बाद शिलान्यास कार्य सम्पन्न कराया।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वीकृत यह घाट 7.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा और जुलाई 2026 तक पूर्ण किया जाएगा। घाट पर प्लांटर प्लेटफॉर्म, टॉयलेट, चेंजिंग रूम, नए घाट का निर्माण और पुरातन घाटों का पुनरोद्धार (रिनोवेशन) किया जाएगा। साथ ही चार ऑक्टोजोनल छतरियां, 36 बेंचें और हरित सौंदर्यीकरण के माध्यम से इसे एक ‘पिकनिक पैलेस’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बल्केश्वर क्षेत्र धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है। घाट बनने से जहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह स्थान आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम में मथुराधीश मंदिर के महंत नंदन श्रोत्रिय, महालक्ष्मी मंदिर के महंत रमाकांत पांडेय, मंडल अध्यक्ष अमित पटेल, योगेश दिवाकर, राहुल जैन, गिर्राज बंसल, पार्षदगण प्रदीप अग्रवाल, भरत शर्मा, पंकज अग्रवाल, प्रेमदास चौधरी, मुरारीलाल गोयल, संजय अग्रवाल, बंगाली अग्रवाल, पवन बंसल, प्रहलाद सिंह गुड्डी, राजू खेमानी, राजेश सूर्यवंशी, कृष्ण कुमार अग्रवाल, देवेन्द्र चौहान, मनोज चौहान, मनोज जैन, अपील कपूर, डॉ. कृष्णा, मनोज तोमर, तुषार कपूर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- Agra News: ताजमहल के अंदर शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो वायरल, बाल विदुषी लक्ष्मी बोलीं—यह तेजोमहालय… - November 4, 2025
- ग्रेटर नोएडा: स्पेशल बच्चों के लिए चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव, 28 छात्रों को मिला रोजगार का अवसर - November 4, 2025
- धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा ‘बेहद खराब’, सीपीसीबी ने जारी किया अलर्ट - November 4, 2025