केवटी (दरभंगा): बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन (INDI/महागठबंधन) पर तीखा हमला बोला और उन्हें तंज करते हुए कहा कि अब “इंडी गठबंधन में तीन बंदर — पप्पू, टप्पू और अप्पू — आ गए हैं, जो सच बोलते, देखते या सुनते ही नहीं हैं।”
सीएम योगी ने अपने भाषण में विपक्षी नेताओं को सीधे निशाने पर लिया और कहा कि ये नेता एनडीए के विकास कार्यों को न देखना, न सुनना और न बोलना चाहते हैं। रैली में उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव जैसे विपक्षी नेताओं का भी ज़िक्र कर आरोप लगाए कि वे सरकार की उपलब्धियों की बात नहीं स्वीकार करते।
सुरक्षा व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी ने कहा, “जब भी राजद और कांग्रेस सत्ता में आती हैं, बिहार जल उठता है,” और सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को बाहर करने का संकल्प व्यक्त किया — इसका उपमा वे अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तानियों के निकालने के कदम के साथ जोड़कर दे रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दलों ने “अपहरण को उद्योग” और “पेशेवर माफिया” को संरक्षण दे रखा है, इसलिए एनडीए ने बुलडोजर जैसी कार्रवाई से माफिया के खिलाफ कड़े कदम उठाए।
यह रैली बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आयोजित की गई थी, जहां सीएम योगी ने एनडीए के विकास एजेंडे, कानून-व्यवस्था और हिन्दू भावनात्मक मुद्दों को उभारते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा। भाजपा और एनडीए के स्टार प्रचारकों की मौजूदगी में हुई इन जनसभाओं के जरिए पार्टी प्रदेश में अपना जनसमर्थन मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
(साभार सहित)
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025