आगरा: नवीन सर्किट हाउस में आज जल शक्ति अभियान “कैच द रेन–2025” की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निदेशक और जनपद आगरा के केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री रोहित कुमार ने की। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और जल जीवन मिशन के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 के पोस्ट मानसून तक के अगस्त माह के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जनपद के कई ब्लॉकों में भूगर्भ जल स्तर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया है। उदाहरणस्वरूप—
अछनेरा ब्लॉक में जल स्तर 6.75 से बढ़कर 9.61 एमबीजीएल दर्ज हुआ।
फतेहाबाद ब्लॉक में 45.50 से घटकर 44.15 एमबीजीएल हुआ।
खेरागढ़ में 27.51 से बढ़कर 27.71 एमबीजीएल,
खंदौली में 32.07 से बढ़कर 37.56 एमबीजीएल,
जबकि फतेहपुर सीकरी, जगनेर और पिनाहट ब्लॉकों में भी मामूली परिवर्तन दर्ज किया गया।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 में जनपद में 1512 जल संरक्षण कार्य जैसे वाटर बॉडीज, सोक पिट, ट्रेंच, वाटरशेड आदि पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 1734 कार्य प्रगति पर हैं, जिन्हें 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा 2800 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने का कार्य किया गया है। वहीं मनरेगा के तहत तालाब जीर्णोद्धार के 283 लक्ष्य में से 154 पूर्ण, 115 प्रगति पर हैं। पंचायती राज विभाग ने सोक पिट निर्माण में 1960 लक्ष्य के सापेक्ष 781 कार्य पूर्ण किए हैं।
वन विभाग ने वृक्षारोपण कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया, जबकि कृषि विभाग ने खेत तालाब योजना, भूमि समतलीकरण और सिंचाई विभाग ने 20 ड्रेनों की सफाई की जानकारी दी। उद्यान विभाग ने ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई जैसे आधुनिक उपायों की प्रगति बताई।
केंद्रीय नोडल अधिकारी रोहित कुमार ने बैठक में जनजागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए तथा कृषि विज्ञान केंद्रों पर किसान प्रशिक्षण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर एक एकीकृत कार्ययोजना तैयार करें ताकि जनपद में भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाया जा सके।
उन्होंने बताया कि बुधवार को वे जिले में चल रहे “कैच द रेन–2025” अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी करेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार, डीसी मनरेगा रामायन यादव, अधिशासी अभियंता सिंचाई नीरज कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, लघु सिंचाई विभाग के वीरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025