Agra News: बच्चे के अपहरण में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली, मास्टरमाइंड की तलास जारी

Crime

आगरा। एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में गढ़ी चांदनी से मासूम बच्चे के अपहरण की वारदात में शामिल दो और बदमाशों को पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है। वारदात का मास्टरमाइंड गगन, जो अपह्रत बालक का चाचा है, अभी फरार है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश निकल भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि बीती रात बालक के बरामद होने के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि मुख्य आरोपी गगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह सच नहीं था। दरअसल पुलिस का दबाव बढते देख अपहरणकर्ता बच्चे को घर के पास ही छोड़ गये थे। अपहरण में बालक के ही चाचा गगन का नाम सामने आने के बाद पुलिस रात से ही गगन और उसके साथियों की तलाश में लगी हुई थी। एक सूचना पर पुलिस ने मेहताब बाग क्षेत्र में बदमाशों की घेरेबंदी कर ली। यहां हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल होने के बाद पुलिस के गिरफ्त में आ गये जबकि मास्टरमाइंड गगन और उसका एक साथी भाग जाने में सफल रहे।

एत्मादुद्दौला के गढ़ी चांदनी (सुशील नगर) निवासी सराफा व्यापारी सोनू वर्मा की दुकान राधे ज्वेलर्स के नाम से चलती है। शुक्रवार दोपहर उनकी मां पदमा वर्मा बेटे के घर आईं और करीब 1:15 बजे अपने घर लौटने लगीं। उसी वक्त उनका चार-पांच वर्षीय पौत्र जय वर्मा भी उनके पीछे निकल पड़ा, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा।

कुछ देर बाद परिजनों को जब बच्चा नहीं दिखा तो परिवार में हड़कंप मच गया। मोहल्ले और आसपास की जगहों पर दो घंटे तक तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। आखिरकार पुलिस को सूचना दी गई।

इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू कराई। जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उनमें एक युवक बच्चे को लेकर जाते हुए दिखाई दिया। जांच में उसकी पहचान जय के सगे चाचा गगन उर्फ कारे के रूप में हुई।

गगन ने बच्चे के पिता सोनू वर्मा से ढाई लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की थी। पुलिस ने इतना दबाव बनाया कि आरोपी सात घंटे के भीतर बालक को घर के पास ही छोड़ गये। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया था।

रात करीब 11 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण में शामिल आरोपी मेहताब बाग के पास हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश साबिर पुत्र ताज मोहम्मद निवासी प्रकाश नगर और सत्य प्रकाश उर्फ बबलू पुत्र प्रमोद निवासी प्रकाश नगर के पैर में गोली लगी। दोनों को पुलिस ने दबोच लिया।

वहीं, गगन उर्फ कारे और उसका साथी आकाश उर्फ अल्लू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

घायल बदमाशों को पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया और कड़ी सुरक्षा में भर्ती कराया। सहायक पुलिस आयुक्त (छत्ता) पियूषकांत राय ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय हैं। पकड़े गए दोनों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर मौजूद थीं। इस घटना ने इलाके में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया था।

Dr. Bhanu Pratap Singh