युवाओं में भी फैल रहा ऑस्टियोपोरोसिस और आर्थराइटिस, डॉक्टर चिंतित

HEALTH

युवाओं में भी फैल रहा ऑस्टियोपोरोसिस और आर्थराइटिस, डॉक्टर चिंतित

आगरा विकास मंच के शिविर में सामने आई चिंताजनक तस्वीर

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

आगरा विकास मंच द्वारा जयपुर हाउस स्थित निशुल्क दिव्यांग केंद्र में आयोजित जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग जांच शिविर में एक नई चिंता उभरी। ऑस्टियोपोरोसिस और आर्थराइटिस, जो पहले बुजुर्गों की बीमारियां मानी जाती थीं, अब युवाओं में भी तेजी से फैल रही हैं। डॉक्टरों ने चेताया कि खराब जीवनशैली और पोषण की कमी इसके प्रमुख कारण हैं, जिन्हें सुधारकर इन रोगों से बचा जा सकता है।

डॉ. विभांशु जैन की चेतावनी और सलाह

प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विभांशु जैन ने शिविर में 22 मरीजों का परीक्षण किया और आर्थराइटिस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “पौष्टिक आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है। खराब दिनचर्या और गलत खानपान के कारण युवाओं में ये बीमारियां बढ़ रही हैं, जो गंभीर है।” डॉ. जैन ने मरीजों को नियमित व्यायाम और फिजियोथेरेपी की सलाह दी।

महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग लक्षण

उन्होंने बताया कि महिलाओं में कमर और घुटनों में दर्द के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि पुरुषों में आर्थराइटिस के लक्षण तेजी से सामने आ रहे हैं। कुछ समस्याएं अनुवांशिक हो सकती हैं, पर अधिकांश में खराब जीवनशैली ही जिम्मेदार पाई गई।

न्यूरो रोगियों के लिए भी विशेष जांच

शिविर में न्यूरो से संबंधित मरीजों की निशुल्क जांच डॉ. विनय अग्रवाल ने अपने क्लीनिक पर की। उन्होंने मरीजों को उचित परामर्श और उपचार प्रदान किया।

अपनी बारी की प्रतीक्षा करते मरीज।

आगरा विकास मंच की पहल और संदेश

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि हड्डी रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया, “डॉ. विभांशु जैन ने मरीजों को उपयोगी जानकारी दी। जिन्हें कोई हड्डी रोग नहीं है, उन्हें भी अपनी दिनचर्या सुधारनी चाहिए और नियमित व्यायाम करना चाहिए।”

जनजागरूकता की दिशा में बड़ा कदम

यह शिविर न केवल मरीजों के लिए उपयोगी रहा, बल्कि आम लोगों को हड्डी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। शिविर में अंशु जैन ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।


संपादकीय

आगरा विकास मंच ने एक बार फिर सामाजिक चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिस तरह मंच ने युवाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर हड्डी रोग जांच शिविर आयोजित किया, वह जनसेवा की सच्ची मिसाल है।

अध्यक्ष राजकुमार जैन का समर्पण और संयोजक सुनील कुमार जैन की सक्रियता इस अभियान की आत्मा रही। उन्होंने न केवल चिकित्सकीय सहयोग जुटाया बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा निवेश है।

आज जब युवा वर्ग फिटनेस से अधिक फास्ट फूड पर ध्यान दे रहा है, तब ऐसे शिविर न केवल इलाज का माध्यम हैं बल्कि जीवनशैली सुधार का आह्वान भी हैं। मंच का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य चेतना की नई लहर पैदा करेगा।

यह समय है जब हम सब अपने शरीर के प्रति सजग हों, और ‘फिट इंडिया’ के इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान दें।

Dr Bhanu Pratap Singh, Editor

Dr. Bhanu Pratap Singh