फिरोजाबाद/आगरा। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। यह दुर्घटना फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर इलाके में तब हुई जब उनका काफिला लखनऊ की ओर जा रहा था। अचानक सामने आए ट्रक से मंत्री की गाड़ी टकरा गई, जिससे वाहन के अगले हिस्से को क्षति हुई। हालांकि मंत्री और उनके पति प्रदीप मौर्य को हल्की चोटें आईं और कोई गंभीर चोट नहीं हुई।
मंत्री के अनुसार, उन्हें हाथ और आंख के पास चोटें आई हैं, जबकि उनके पति के दोनों घुटनों में हल्की चोटें आई हैं। मंत्री ने लोगों से अपील की कि चिंतित न हों और कहा कि ईश्वर की कृपा से सभी सुरक्षित हैं।
पुलिस ने तुरंत संभाली सुरक्षा
सूत्रों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित की। इसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर लखनऊ भेजा गया। पुलिस ने बताया कि सड़क पर यातायात पूरी तरह से सामान्य रहा और किसी प्रकार की बाधा नहीं आई।
घटना से प्रशासन में सतर्कता
मंत्री की गाड़ी दुर्घटना की खबर फैलते ही प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई। सीओ सिरसागंज ने बताया कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी और वाहन को हुए नुकसान के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बेबी रानी मौर्य का राजनीतिक महत्व
बेबी रानी मौर्य, जो उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, यूपी की दलित राजनीति में एक प्रमुख चेहरा मानी जाती हैं। हादसे के बाद उन्हें सुरक्षित लखनऊ भेज दिया गया।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025