आगरा: कनाडा के सबसे बड़े श्रमिक संगठन यूनाइटेड स्टील वर्कर्स (USW) के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन द्वारा संचालित बाल श्रमिक विद्यालय और कौशल विकास केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की स्थिति जानी और अपने अनुभव साझा किए।
प्रतिनिधि दल ने धनौली स्थित बाल श्रमिक विद्यालय में बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई के स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। दल ने विद्यालय भवन और उसकी सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन और बी.डब्ल्यू.आई. (BWI) के प्रयासों की सराहना की।
इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने कौशल विकास केंद्र का भी दौरा किया, जहां उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे श्रमिकों से बातचीत की। श्रमिकों ने बताया कि प्रशिक्षण से उनकी कार्यकुशलता और आत्मनिर्भरता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
केंद्र के समन्वयक राहुल ने बताया कि यह कौशल विकास केंद्र भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत पेंटिंग और कोटिंग स्किल काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। प्रशिक्षण पूरा करने वाले श्रमिकों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाता है, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार अवसर मिलते हैं।
इस अवसर पर जेसिका, यूनाइटेड स्टील वर्कर्स की कोऑर्डिनेटर, ने कहा कि भारत और कनाडा दोनों ही देशों में महिला श्रमिकों की चुनौतियाँ लगभग समान हैं। उन्होंने कहा, “महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर खुद को और मज़बूत बनाना होगा।”
बी.डब्ल्यू.आई. के उपक्षेत्रीय प्रतिनिधि डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि यूनाइटेड स्टील वर्कर्स (कनाडा) और उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन (भारत) दोनों बी.डब्ल्यू.आई. से संबद्ध यूनियनें हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग का उद्देश्य एक-दूसरे के अनुभव साझा करना और श्रमिकों की स्थिति सुधारना है।
वहीं, तमारा, यूनाइटेड स्टील वर्कर्स की प्रशासनिक कोऑर्डिनेटर, ने कहा कि भारत और कनाडा में श्रम कानून भले समान हों, लेकिन असली ताकत संगठन में होती है। “जब श्रमिक संगठित होते हैं, तो उनकी आवाज़ सुनी जाती है,” उन्होंने कहा।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि बी.डब्ल्यू.आई. दुनिया भर के निर्माण श्रमिकों का वैश्विक संगठन है, जो श्रमिक वर्ग को एकजुट करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सेतु का कार्य करता है।
कार्यक्रम में स्कॉट ब्राउन, माइकल, डार्नेल, लोरल, डेनियल, शगुफ्ता रियाज, पिंकी जैन, हेमलता गोला, प्रेमप्रकाश, रेखा, उमेश कुमार, सीमा सहित कई श्रमिक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025