नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक चाचा ने अपनी पत्नी और भतीजे के कथित अवैध संबंधों के शक में अपने सगे भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात बंधुआकला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी रमेश मंगलवार देर रात काम से घर लौटा था। जैसे ही वह अपने कमरे में पहुंचा, उसने देखा कि उसकी पत्नी वंदना भतीजे विशाल के साथ बिस्तर पर लेटी हुई है। यह दृश्य देखकर रमेश आपा खो बैठा। गुस्से में उसने डंडे से विशाल पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए।
वंदना ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन रमेश ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। इस बीच रमेश तब तक विशाल को मारता रहा जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं।
बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल का खून से लथपथ शव बरामद किया। पास ही घायल वंदना और आरोपी रमेश मौजूद थे। पुलिस ने रमेश को मौके से हिरासत में ले लिया और वंदना को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट में शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि रमेश को पत्नी और भतीजे के बीच चल रहे अवैध संबंधों का शक था।
गांव वालों के अनुसार, वंदना और विशाल के बीच पिछले कुछ महीनों से नजदीकियां बढ़ गई थीं। मंगलवार रात जब रमेश ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा, तो वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सका और उसने इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026