आईपीओ से पहले जारो को मिला मजबूत निवेशकों का भरोसा

BUSINESS

मुंबई (अनिल बेदाग): जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम से पहले एंकर निवेशकों से 135 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। यह इश्यू मंगलवार, 23 सितंबर 2025 से आम निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है।

कंपनी ने सोमवार, 22 सितंबर 2025 को जानकारी दी कि उसने एंकर निवेशकों को 890 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर कुल 15,16,853 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

इस निवेश में शामिल प्रमुख एंकर निवेशकों की सूची में व्हाइटओक कैपिटल, 360 वन, सोसाइटी जनरल, एल.सी. फ़ारोस, सिंगुलैरिटी इक्विटी, एबक्कस, शुभकम वेंचर्स, आईटीआई म्यूचुअल फंड, यूनिवर्सल सैम्पो, वाइनी ग्रोथ फंड, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और नोमुरा सिंगापुर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इस ऑफर के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड को बुक-रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इस इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh