आगरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की समीक्षा बैठक, टोरंट पॉवर पर जताई कड़ी नाराजगी

स्थानीय समाचार

आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को आगरा पहुंचे। खेरिया एयरपोर्ट पर महापौर हेमलता दिवाकर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायकगण और भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विकास भवन सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की।

बैठक की शुरुआत बाढ़ पीड़ितों की स्थिति की समीक्षा से हुई। डिप्टी सीएम ने यमुना और चंबल नदी से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नदियों के कटान की समस्या का स्थायी समाधान तैयार करने और अस्थायी प्रबंध तत्काल करने पर जोर दिया।

कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने आलू बीज और खाद वितरण को लेकर लापरवाही पर नाराजगी जताई। मौर्य ने कहा कि आगरा आलू उत्पादन के लिए देशभर में पहचान रखता है, इसलिए किसानों की मांग के अनुरूप बीज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जल्द ही यहां अंतरराष्ट्रीय आलू बीज केंद्र स्थापित किए जाने की घोषणा की।

विद्युत व्यवस्था पर भी उन्होंने सख्त रुख अपनाया। टोरंट कंपनी द्वारा बकाया बिलों के चलते आमजन के कनेक्शन काटने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल यह कार्रवाई बंद करने के आदेश दिए। साथ ही संविदा कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने और अपराधी प्रवृत्ति वालों की सेवाएं समाप्त करने को कहा।

जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति और गंगाजल परियोजना में लापरवाही पर भी उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों की धीमी रफ्तार पर भी उन्होंने विभाग को चेताया और कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इसी तरह निराश्रित गौवंश के मुद्दे पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सड़कों से गौवंश हटाने और गौशालाओं में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में वरासत और किसान सम्मान निधि के मामलों की समीक्षा करते हुए मौर्य ने स्पष्ट कहा कि सभी मामलों का समय पर निस्तारण हो और किसानों को लाभ मिले। वहीं चकमार्ग कब्जे की शिकायतों पर उन्होंने प्रभावी अभियान चलाने और अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए।

बैठक के अंत में उपमुख्यमंत्री ने बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया और कहा कि अच्छे काम की सराहना होगी, गलत काम पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

इस अवसर पर मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh